नगर विकास मंत्री सोनू ने दी रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि



जमशेदपुर । नगर विकास मंत्री सुदीप्तो कुमार सोनू स्वर्गीय मंत्री रामदास सोरेन के आवास पहुंचे मंत्री रामदास सोरेन के चित्र पर माल्यार्पण कर दी। श्रद्धांजलि परिवार के लोगों से मिलकर व्यक्त की अपनी शोक संवेदना वही मंत्री सुदीप्तो सोनू ने कहा रामदास दा अपने पूरे जीवन काल में चाहे झारखंड आंदोलन से लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा को जिस तरीके से सीचा है। हमारे लिए और झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के लिए बहुत बड़ी छाती है. इतने सरल स्वभाव का व्यक्ति थे। उम्र में हमसे बड़े थे। हम लोगों ने हर समय उन्हें दादा ही कहा और मंत्रिमंडल में सहयोगी थे। कई बार झारखंड को लेकर चर्चाएं भी होती थी विकास को लेकर कई तरह की बात भी हम लोगों के बीच वह रखते थे। उनका यूं चले जाना बहुत बड़ी छाती है। झारखंड मुक्ति मोर्चा की यह परंपरा है गुरु जी के समय से ही झारखंड मुक्ति मोर्चा कभी उनके परिवारों को नहीं छोड़ा है. आज हम भी पार्टी संगठन की ओर से रामदास दा के परिवार के लिए संदेश लेकर आए हैं. की पार्टी उनके परिवार के साथ हर समय खड़ा रहेगी और कभी नहीं छोड़ेगी।