सोनारी में व्यापारी से दिनदहाड़े 30 लाख की लूट, अपराधियों ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाया


जमशेदपुर । सोनारी में दिनदहाड़े व्यापारी से 30 लाख की लूट हुई। इनोवा में सवाल अपराधियों ने दहशत फैलाने के उपदेश से हवाई फायरिंग की।शहर में पिछले 24 घंटे के भीतर यह लूट कांड की दूसरी घटना है। इससे स्पष्ट होता है कि शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। यह लूट की दूसरी घटना सोनारी थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को सोनारी थाना क्षेत्र में ज्वेलरी दुकान में हुई लूट के बाद गुरुवार को दिनदहाड़े बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। अपराधियों ने कारोबारी साकेत अग्रवाल से 30 लाख रुपए से भरा बैग लूट लिया। मिली जानकारी के अनुसार कारोबारी बैंक में रुपये जमा करने जा रहे थे। तभी गुरुद्वारा के पास पहले से घात लगाए इनोवा सवार अपराधियों ने उन पर हमला किया और बैग छीन लिया। जाते- जाते अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर बिष्टुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। महज 24 घंटे के भीतर दूसरी बड़ी लूट की वारदात से शहरवासियों में भय का माहौल है। फिलहाल पुलिस अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है।