FeatureFestivalJamshedpurJharkhand
समाजसेवी सह पूर्व प्रत्याशी शिव शंकर सिंह ने किया कई जगह पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडातोलन

----Advertisement----

----Advertisement----

जमशेदपुर;शहर के वरिष्ठ समाजसेवी, सामाजिक संस्था “कोशिश..एक मुस्कान लाने की” के संरक्षक व पूर्व प्रत्याशी शिव शंकर सिंह ने भारतवर्ष के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर संस्था के कार्यालय के साथ-साथ शहर के बारीडीह, बिरसानगर, कदमा, गोलमुरी, केबुल टाऊन,
टुईलाडुंगरी एवं विभिन्न जगहों पर झंडोत्तोलन कर स्वतंत्रता सेनानियों एवम वीर सैनिकों को नमन किया।।
उन्होंने अपने वक्तव्य में जिम्मेदार नागरिक बन सामाजिक कुरीतियों को दूर करने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि समाज मे एकता से ही कोई भी कार्य को सहज तरीके से किया जा सकता है।