ChaibasaFeatureJamshedpurJharkhand
कुम्हारडूंगी प्रखंड में जंगली भालू का हमला, किशोर गंभीर रूप से घायल

----Advertisement----

----Advertisement----

तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा। कुम्हारडूंगी प्रखंड के कुंडियाधर गांव, थाना कुम्हारडूंगी अंतर्गत सोमवार की अहले सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां के निवासी डाक्टर हेस्सा (उम्र 16 वर्ष), पिता दूरसू हेस्सा सुबह शौच के लिए खुले में निकले थे। इसी क्रम में जंगल से निकले एक जंगली भालू ने उन पर अचानक हमला कर दिया। भालू के हमले से किशोर बुरी तरह घायल हो गया। ग्रामीणों ने शोर मचाकर किसी तरह भालू को खदेड़ा और घायल को प्राथमिक इलाज के लिए कुम्हारडूंगी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल के सिर और कंधे में गहरी चोट आई है और उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना की जानकारी फैलते ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।