स्वतंत्रता दिवस पर जगन्नाथपुर भाजपा कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने फहराया तिरंगा



जगन्नाथपुर । स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जगन्नाथपुर के भाजपा कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने तिरंगा झंडा फहराकर राष्ट्रगान के साथ सभी उपस्थित लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं, स्थानीय नेताओं और बड़ी संख्या में आम जनता ने भाग लिया। कार्यक्रम स्थल पर देशभक्ति के नारों से माहौल गूंज उठा। मधु कोड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारे लिए केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि उन वीर सपूतों को याद करने का अवसर है, जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे देश के विकास में सक्रिय योगदान दें और राष्ट्र की एकता एवं अखंडता बनाए रखें। झंडोत्तोलन के बाद मिठाई वितरण और राष्ट्रगान का आयोजन किया गया। मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, वरिष्ठ नागरिक और आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।