नशा, भ्रष्टाचार, अशिक्षा और बेरोजगारी हमारी स्वतंत्रता की पूर्णता में बाधा : अमरप्रीत सिंह काले
बलिदानियों का सपना अभी अधूरा है – अपने हिस्से का दीप हमें जलाना होगा



जमशेदपुर, 15 अगस्त – नमन संस्था के संस्थापक एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने स्वतंत्रता दिवस पर शहरभर के दर्जनों स्थलों पर ध्वजारोहण कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
साकची, भालूबासा, बारीडीह, बागबेड़ा, बिरसानगर, छोटा गोविंदपुर और बर्मामाइंस सहित विभिन्न इलाकों में आयोजित कार्यक्रमों में उन्होंने कहा—
“स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं, बल्कि बलिदानियों की स्मृति का अवसर है। नशा, भ्रष्टाचार, अशिक्षा, बेरोजगारी और स्वास्थ्य सेवाओं की कमी जैसी चुनौतियां हमारी स्वतंत्रता की सार्थकता को अधूरी करती हैं, जिन्हें समाप्त करने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं।”
काले ने कहा कि हमारे देश की आज़ादी के तमाम वीर बलिदानियों का सपना अभी अधूरा है। “हम सभी को अपने-अपने हिस्से का दीप जलाना होगा, ताकि उनके सपनों का राष्ट्र साकार हो सके।
उन्होंने कहा की हमारे साधु-संतों, पीर-फ़क़ीरों, ऋषि-मुनियों और गुरुओं ने भारत को परम वैभव के शिखर पर स्थापित करने का जो सपना देखा था, वह निश्चित रूप से साकार होगा। इसके लिए हमें सार्थक प्रयासों की शुरुआत करनी होगी और एक सजग प्रहरी की भूमिका निभानी पड़ेगी।
इन अवसरों पर बड़ी संख्या में मातृशक्ति, युवा वर्ग, सामाजिक कार्यकर्ता, पूर्व सैनिक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।