FeatureGovermentJamshedpurJharkhand

दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों के बीच सहायक उपकरण का वितरण एवं परीक्षण कैम्प का शुभारंभ

धातकीडीह में आयोजित कैम्प में 8 लाभुकों के बीच ई-ट्राईसाइकिल का वितरण  19 अगस्त से 01 सितंबर तक प्रखंडवार आयोजित किए जा रहे कैम्प

----Advertisement----
Advertisement
----Advertisement----
Advertisement

जमशेदपुर  : उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों हेतु जिले के सभी प्रखंडों में 19 अगस्त से 01 सितम्बर तक नि:शुल्क Free Aid & Appliances का वितरण हेतु आयोजित किए जा रहे कैम्प का आज से शुभारंभ हुआ। पहले दिन धातकीडीह सामुदायिक भवन में आयोजित कैम्प में 8 दिव्यांगजनों के बीच ई- ट्राईसाइकिल का वितरण किया गया वहीं, 60 वर्ष या इससे ऊपर आयु के 42 नागरिक एवं 30 विभिन्न श्रेणी के दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक परामर्श उपलब्ध कराया गया।

आगामी शिविरों की तिथियां एवं स्थान निम्नवत हैं-

1. गोलमुरी सह-जुगसलाई – 20.08.2025 – प्रखंड कार्यालय परिसर

2. पोटका – 21.08.2025 – प्रखंड कार्यालय, पोटका

3. पटमदा – 22.08.2025 – प्रखंड कार्यालय, पटमदा

4. बोड़ाम – 23.08.2025 – प्रखंड कार्यालय, बोड़ाम

5. मुसाबनी – 25.08.2025 – प्रखंड कार्यालय, मुसाबनी

6. डुमरिया – 26.08.2025 – प्रखंड कार्यालय, डुमरिया

7. धालभूमगढ़ – 28.08.2025 – प्रखंड कार्यालय, धालभूमगढ़

8. चाकुलिया – 29.08.2025 – प्रखंड कार्यालय, चाकुलिया

9. बहरागोड़ा – 30.08.2025 – प्रखंड कार्यालय, बहरागोड़ा

10. घाटशिला – 01.09.2025 – प्रखंड कार्यालय, घाटशिला

जिला प्रशासन का प्रयास है कि शिविर के माध्यम से दिव्यांगजनों एवं जरूरतमंद लाभुकों का पंजीकरण कर उन्हें सहायक उपकरण उपलब्ध कराये जाएं। दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों से अपील की है कि आगामी निर्धारित तिथि को अपने-अपने प्रखंडों में आयोजित शिविर में पहुंचकर पंजीकरण कराएं और इस अवसर का लाभ उठाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button