FeatureJamshedpurJharkhand

जादू और जनजागरण का संगम : जादूगर सिकन्दर का सुपरहिट शो

----Advertisement----
Advertisement
----Advertisement----
Advertisement

जमशेदपुर. शहर के साकची के बंगाल क्लब में सुपर स्टार जादूगर सिकन्दर का जादू इन दिनों छा गया है. हर शो में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हॉल गूंज उठता है. सिकन्दर का हर शो न सिर्फ मनोरंजन का चरम है बल्कि सामाजिक चेतना का भी सशक्त माध्यम बन चुका है.

उनके मंच से लगातार ऐसे जनसंदेश दिए जा रहे हैं जिन्हें समाज के लिए बेहद जरूरी माना जा रहा है. नशा मुक्ति, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, रक्तदान महादान और पर्यावरण संरक्षण जैसे संदेश जब जादू की अद्भुत प्रस्तुतियों के साथ सामने आते हैं तो दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठते हैं. लोग शो के बाद इन संदेशों को चर्चा का हिस्सा बनाकर आगे बढ़ा रहे हैं.

सिकन्दर रोजाना शाम 4 बजे और 7 बजे से दो शो प्रस्तुत करते हैं. अवकाश के दिनों में दोपहर 1 बजे एक अतिरिक्त शो भी होता है. टिकटें हॉल के काउंटर पर उपलब्ध हैं और साथ ही ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा www.jadugarsikandar.com पर भी दी गई है.

लोगों का कहना है कि जादूगर सिकन्दर ने अपने शो को सिर्फ मनोरंजन का मंच नहीं रहने दिया, बल्कि इसे समाज को दिशा देने का आंदोलन बना दिया है. यही वजह है कि उनके शो की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और दर्शक इसे देखने के लिए उत्सुकता से पहुंच रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button