ईद मिलाद अन नबी के मौके पर प्ले स्कूल में सीरत उन नबी का आयोजन


जमशेदपुर । ईद मिलाद उन नबी के अवसर पर बचपन प्ले स्कूल में सीरत-उन-नबी का अयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि के तौर पर कबीर मेमोरियल उर्दू हाई स्कूल के पूर्व हेडमास्टर रिज़वान अहमद थे,जिन्होंने हमारे प्यारे नबी हज़रत मोहम्मद सल्लाहियालेहेवसल्लम के
बचपन की जिंदगी को तफ़सीर से बयान किया और बताया कि कैसे उन्होंने दुनिया को अपनी खुश एखलाकी से इन्सानियत, भाईचारा, महिलाओं का सम्मान और बराबरी के हक का पैगाम दिये और सभों का दिल भी जीते। इस अवसर पर बच्चों के लिए क्विज प्रतियोगिता, तिलावते नात, का भी अयोजन हुआ । अंत में निदेशक मतीनुल हक अंसारी ने कार्यक्रम का धन्यवादज्ञापन किया।
मौके पर प्रिंसिपल फरहा नाज, अफशा इरफान, फरहातुन निशा, अरफा फातिमा, सबीना परवीन, शाफिया, नगमा, राइमा नाज, शमीमा परवीन, सायरा बीबी, नगमा प्रवीन, औेर सूफ़िया प्रवीन मौजूद थे।