

तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा। आगामी दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर नगर परिषद द्वारा स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह पहल नागरिकों की सक्रिय भागीदारी के माध्यम से पूजा पंडालों के आसपास स्वच्छता बनाए रखने और ठोस अपशिष्ट कम करने के उद्देश्य से की गई है। नगर परिषद प्रशासक ने बताया कि दुर्गा पूजा बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है और इस पर्व के माध्यम से गंदगी रूपी बुराई से लड़ने का प्रयास सुनिश्चित किया जाएगा। प्रतियोगिता में निकाय अंतर्गत आने वाले सभी पूजा पंडालों का मूल्यांकन निम्नलिखित मापदंडों के आधार पर किया जाएगा:
क्रमांक मापदंड अधिकतम अंक
1 पंडाल के आकार के अनुसार पर्याप्त संख्या में हरे एवं नीले डस्टबिन की व्यवस्था 200
2 पंडाल से निकलने वाले कचड़े का पृथक्करण (Segregation) 100
3 पंडाल से निकलने वाले Biodegradable कचड़े का Pit Disposal 200
4 Non-Biodegradable कचड़े को निकाय को सौंपना 100
5 स्वच्छता जागरूकता हेतु संदेश होर्डिंग का स्थापना 100
6 पंडाल निर्माण एवं सजावट में सिंगल यूज प्लास्टिक और थर्मोकोल का प्रयोग न करना 100
7 प्रसाद वितरण में कागज या पत्तों से बने प्लेट का उपयोग 100
8 थूकने हेतु स्थान की व्यवस्था 100
9 निकाय द्वारा चिन्हित विसर्जन स्थल में मूर्ति विसर्जन 100
कुल अंक: 1000
प्रशासक ने बताया कि सभी पंडालों का मूल्यांकन प्रतिदिन किया जाएगा और सप्तमी से दशमी तक चारों दिनों के औसत अंक के आधार पर अंतिम रैंकिंग तय की जाएगी। प्रतियोगिता में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले पूजा पंडालों को पुरस्कार और स्वच्छता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। नगर परिषद ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस पहल में सक्रिय भागीदारी दें और अपने क्षेत्र को स्वच्छ रखने में सहयोग करें।