


चाईबासा। श्री राणी सती जी मंदिर, आमला टोला चाईबासा में दो दिवसीय भादो-अमावस्या महोत्सव का समापन शनिवार को मंगल पाठ के साथ हुआ। मंदिर ट्रस्ट के सचिव प्रदीप पसारी ने बताया कि शनिवार प्रातः माता की मंगला आरती के साथ पट खोले गए। श्रद्धालुओं ने अमावस्या स्वस्तिक पूजन, चुनरी अर्पण कर माता का आशीर्वाद लिया। दिनभर मंदिर परिसर में धार्मिक कार्यक्रमों की धूम रही। सवामनी भोग और ज्योत-आरती के बाद अपराह्न तीन बजे से मंगल पाठ का आयोजन हुआ, [और पढ़ें ]
जिसमें प्रसिद्ध गायिका शीतल चांडक शर्मा और अमित शर्मा ने मंगल पाठ एवं भजन प्रस्तुत कर भक्तों को भाव-विभोर कर दिया। उनके साथ स्थानीय महिलाओं और बालिकाओं ने भी मंगल पाठ में भागीदारी की। मान्यता है कि मंगल पाठ करने से माँ जगदंबा भक्तों की मनोकामनाएँ पूर्ण करती हैं।संध्या में छप्पन भोग अर्पित कर महाआरती की गई और श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरित किया गया। उद्योगपति एवं समाजसेवी मुकुंद रूंगटा एवं उनकी धर्मपत्नी प्रीति रूंगटा ने स्वस्तिक पूजन कर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसी प्रकार शाह परिवार के श्यामसुंदर शाह और ज्ञान शाह ने भी सपत्नीक पूजन-अर्चन किया।महोत्सव की सफलता में ट्रस्ट सदस्य इंद्र पसारी, प्रभात पसारी तथा आयोजन समिति के सदस्य सुशील पसारी, कन्हैया लाल अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, राकेश बुधिया, नारायण पाडिया, अभिषेक पसारी, चितवन पसारी, बजरंग अग्रवाल, अनूप जोशी, कपिल गोयल, अंचल पसारी, अजय मोहता, गोविंद मोहता, रवि बुधिया, रवि भूत समेत अनेक भक्तजनों का सराहनीय योगदान रहा।