भूमि विवादों के त्वरित निष्पादन हेतु प्रत्येक गुरुवार को आयोजित किया जा रहा ‘अंचल सह थाना दिवस, 21 अगस्त को 13 थानों में होगा आयोजन



जमशेदपुर;उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार जिले में भूमि विवाद से संबंधित मामलों के त्वरित निष्पादन हेतु प्रत्येक गुरुवार को ‘अंचल सह थाना दिवस’ का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत थाना परिसर में अंचल अधिकारी की अगुवाई में जनसुनवाई की जाती है। इसी क्रम में दिनांक 21 अगस्त 2025 को जिले के 13 थानों में ‘अंचल सह थाना दिवस’ का आयोजन किया जाएगा जिसकी विवरणी निम्नवत है-
अंचल / थाना
1. जमशेदपुर – परसुडीह थाना
2. मानगो – आजाद नगर थाना
3. पोटका – जादुगोड़ा थाना
4. पटमदा – पटमदा एवं कमलपुर थाना
5. घाटशिला – घाटशिला थाना
6. धालभूमगढ़ – धालभूमगढ़ थाना
7. बहरागोड़ा – बड़शोल थाना
8. चाकुलिया – चाकुलिया थाना
9. मुसाबनी – जादुगोड़ा थाना
10. डुमरिया – डुमरिया थाना
11. बोड़ाम – बोड़ाम थाना
12. गुड़ाबांदा – गुड़ाबांदा थाना
उपायुक्त द्वारा सभी अंचल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि ‘अंचल सह थाना दिवस’ में प्राप्त होने वाले सभी भूमि विवाद मामलों को गंभीरता से सुनवाई कर प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करें। ग्रामीणों की शिकायतों के निवारण में अनावश्यक विलंब न हो। भूमि विवादों के समाधान में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता सुनिश्चित की जाए। उन्होने कहा कि भूमि विवादों का शीघ्र एवं न्यायोचित समाधान जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। नागरिकों को अनावश्यक परेशानियों से बचाने के लिए प्रत्येक गुरुवार को विशेष दिवस आयोजित किया जा रहा है ।