FeatureJamshedpurJharkhand

यातायात पुलिस अपने वाहनो की जांच कर उनके कागजात कब सही करेंगी : सहिस

सांसद विद्युत वरन महतो भी इस आंदोलन के समर्थन मे खडे रहे और उपायुक्त से इस गंभीर विषय पर सुधार करने की हिदायत दिए

----Advertisement----
Advertisement
----Advertisement----
Advertisement

सोमवार क़ो आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष के नेतृत्व मे उपायुक्त महोदय क़ो ज्ञापन के माध्यम से जमशेदपुर में आए दिन तरह-तरह के नियम बनाकर पुलिस प्रशासन द्वारा आमजन को जांत के नाम पर प्रताड़ित किया जाता है! पिछले दो दिनों से सभी राजनितिक दलों के नेताओं की गाड़ियों से झंडा उतारकर जुर्माना वसूला जा रहा है एवं वरीय पदाधिकारियों से पूछने पर उच्च न्यायालय का हवाला दिया जा रहा है! शहर में पार्किंग के नाम पर भी आमजन के लिए कठोर नियम एवं खासजन के लिए सहानुभूति दिखाया जा रहा है जो इस प्रकार है :-

1. वाहन में झंडा, काला शीशा, प्रेशर हॉर्न हटाने को लेकर पुलिस अचानक सड़क पर उतरकर माड़ियों की धर-पकड़ शुरू कर देती है और हम जनप्रतिनिधियों के साथ गलत सलूक करने लगती है और एक घंटे का समय भी नहीं देती है! वहीं अगर ऑटो चालकों को लेकर अगर कोई नियम बनता है तो पुलिस प्रशासन शहर के सभी ऑटो चालकों को बुलाकर बैठकर नियम का पालन करने हेतु समय दिया जाता है परन्तु हम सभी दलों के जनप्रतिनिधियों बगैर सूचित किये झंडा लगी गाड़ियों से जुर्माना वसूलना शुरू कर दिया जाता है। इसकी जांच की जाये ।

2. अगर हम जनप्रतिनिधियों की गाड़ी पर झंडा, बोर्ड लगाना मना है तो सभी नीजी वाहनों पर आगे पुलिस का बोर्ड, काला शीशा लगाकर पुलिस के परिवार वालो के चलने पर भी रोक लगाई जाए ।

आम आदमी के वाहनों का अगर प्रदूषण प्रमाण पत्र, इन्सुरेस पेपर एक दिन भी फेल हो जाता है तो उसको तुरंत जुर्माना के नाम पर रसीद काट दिया जाता है और पुलिस प्रशासन की कई माड़िया जो वर्षों से इन्सुरेस फेल है प्रदुषण प्रमाण पत्र नहीं बनाए हैं।

गाड़ी की अवधी समाप्त हो गई है गहरी काला शीशा लगा हुआ है थाना में चोरी के नाम पर जप्त की गई गाड़ियों का इस्तेमाल करना एवं पुलिस पदाधिकारियों द्वारा बगैर नंबर तमे गाड़ी का इस्तेमाल हो रही है जिससे बहुत बड़ा राजस्व का नुकसान हो रहा है वैसे पुलिस पठाधिकारी एवं जिला प्रशासन की गाड़ियों को जप्त कर जुर्माना क्यूला जाए।

4. शहर में नो पार्किंग के नाम पर छोटे एवं मझोले दुकानदारों के ब्राहक अगर सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर समान खरीदने जाते है तो वैसे वाहन मालिकों को जुर्माना कर दिया जाता है ऐसे छोटे दुकानदारों को पुलिस द्वारा धमकी दिया जाता है परन्तु इसी शहर में पी० एम्० गॉल जो एक बड़े रसुकदार व्यक्ति का है के सामने आधी सड़क घेर कर पार्किंग कराई जाती हैं और पुलिस मुकदर्शक बनी रहती है उस सड़क से अविलंब पार्किंग हटा सड़क खाली कराई जाए !

5. शहर की सड़के: टाटानगर रेलवे स्टेशन से बामबेड़ा जाने वाली सड़क, टाटानुभर बाहरी गेट (चाईबासा बस स्टैंड के पास से करनडीह चौक तक की सड़क, स्टार टाकीज बर्मामाइंस से केस्ला पब्लिक स्कूल जानेवाले एवं बर्मामाइंस गुरुद्वारा जाने वाली सड़क जर्जर हो चुकी है जिस से कभी भी एक बड़ी दुर्घटना हो सकती है इसका जल्द से जल्द निर्माण कराया जाए !

उक्त अवसर पर पूर्व मंत्री सह पार्टी के केंद्रीय प्रधानमंहासचिव रामचंद्र सहिस ने कहा की जितनी त्तपरता यातायात पुलिस राजनितिक दल केकार्यकर्ता के साथ दिखा रही है उतनी ततपरता शहर पर दौड़ रही पुलिस अधिकारियों के वाहनो की कागज़त दुरस्त हो जाती तो फिर समझते लेकिन ये हेमंत सरकार के झामुमो कार्यकर्ता बनकर आम जनता के साथ आमनवीय व्यवहार कर रहे हैं जिसे आजसू कतई बर्दास्त नहीं करेंगी।

कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे हैं । पार्टी जिला अध्यक्ष कन्हैया सिँह ने कहा की पुरे भारत मे जमशेदपुर इतिहास रचने क़ो अग्रसर हैं। यहां के किसी भी पदाधिकारी के बाहनो के इंश्योरेंस और प्रदूषण का कागजात नहीं है इसके बावजूद सड़क पर उत्तर आम जनता से जबरन जुर्माना वसूलने लगे हैं। इसके आलावे सड़क पर वाहन खड़ा कर पार्किंग करने और उक्त वाहन से पार्किंग वसूलने और उसका टेंडर निकालने का कार्य शहर के अधिकारी कर रहे है कन्हैया सिँह ने कहा की ज़ब शहर के अधिकारी ही कानून तोड़ रहे हैं तो आम जनता से कैसे कानून की रक्षा करेंगी इसका उम्मीद क्यूँ और कैसे पालन कराएंगे। इन सारे विषयो से लगता हैं की राज्य के मुखिया मैया योजना के लिए आम जनता का दोहन करने और उसका अनुपालन करने के लिए यातायात पुलिस क़ो लगा रखी हैं लेकिन मै बटा दू आजसू ने आम जनता का जन मत प्राप्त कर मुख्यमंत्री क़ो भी पत्र भेजा उपायुक्त क़ो भी कई बार पत्राचार किया सभी अधिकारियो क़ो अवगत कराया गया लेकिन इनके कान मे जु नहीं रेंग रहा हैं। स्थानीय सांसद श्री विद्युत वर्ण महतो भी आंदोलन मे सहयोग करेंगे उनका आश्वासन भी मिला और उपायुक्त के समक्ष हमारी बातो क़ो उन्होंने भी रखा

और जल्द ही इस आंदोलन क़ो लेकर न्यायलय मे पी आई एल दायर आजसू पार्टी करेंगी।

ज्ञापन देने मे सांसद विद्युत वरन महतो, पूर्ब मंत्री रामचंद्र सहिस जिला अध्यक्ष कन्हैया सिँह, अप्पू तिवारी, ललन झा, मंगल टुडू, चन्द्रश्वर पांडेय, विमल मौर्या, मंटू शुक्ला, अमित महतो,धनेश कर्मकांर, मनोज महतो, ललित सिँह, प्रवीण प्रसाद, मुन्ना भाई, राहुल दास समेत अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button