FeatureJamshedpurJharkhand

कोल्हान में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, नक्सली एरिया कमांडर ढेर

----Advertisement----
Advertisement
----Advertisement----
Advertisement

तिलक कुमार वर्मा

चाईबासा। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर कोल्हान एवं सारंडा क्षेत्र में सक्रिय प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) संगठन के शीर्ष नेताओं की गतिविधियों की सूचना पर चाईबासा पुलिस एवं कोबरा 209 बटालियन की संयुक्त टीम ने बुधवार सुबह गोईलकेरा थाना क्षेत्र के दुगुनिया, पोसैता और तुम्बागाड़ा के आसपास नक्सल विरोधी अभियान चलाया। पुलिस सूत्रों के अनुसार 12 अगस्त को गुप्त सूचना मिली थी कि संगठन के शीर्ष नक्सली मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन समेत कई कमांडर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद 13 अगस्त सुबह लगभग 6 बजे सुरक्षाबलों ने अभियान शुरू किया, जिसके दौरान नक्सलियों ने पुलिस बल को देखते ही गोलाबारी शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। करीब आधे घंटे तक चली मुठभेड़ में नक्सली दल भारी पड़ता देख पहाड़ और घने जंगल का सहारा लेकर भाग निकला। सर्च अभियान के दौरान एक पुरुष नक्सली का शव, एक एसएलआर रायफल, कारतूस और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुई। मृतक की पहचान एरिया कमांडर अरुण उर्फ वरुण उर्फ निलेश मदकम (थाना कोन्टा, जिला सुकमा, छत्तीसगढ़) के रूप में हुई है, जो कई गंभीर मामलों में वांछित था।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अरुण पर गोईलकेरा, सोनुवा और टोंटो थाना क्षेत्रों में हत्या, अपहरण, पुलिस पर हमला, विस्फोटक अधिनियम, आर्म्स एक्ट, यूएपीए और सीएलए एक्ट के तहत दर्ज कई मामले लंबित थे। अभियान में चाईबासा जिला पुलिस एवं कोबरा 209 बटालियन के जवान शामिल थे। पुलिस ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान जारी है और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button