


तिलक कुमार वर्मा/चाईबासा।श्री श्री दुर्गा पूजा पिल्लई हॉल समिति द्वारा निर्मित होने वाले भव्य दुर्गा पंडाल का शुभारंभ आज खूंटी पूजन के साथ हुआ। वैदिक मंत्रोच्चारण और धार्मिक रीति-रिवाजों के बीच विद्वान पंडित निरंजन शर्मा ने पूजन सम्पन्न कराया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष दिलीप खंडेलवाल, उपाध्यक्ष गौरी शंकर चिरानिया, सचिव प्रशांत दोदराजका, दिलीप अग्रवाल, विकास गुप्ता, पवन अग्रवाल, राजकुमार ओझा, कमल लाठ, बबलू गुप्ता, महेश सिन्हा, नारायण पाड़िया, पप्पू गोयल, सज्जन अग्रवाल, मनोज खिरवाल, पवन पुरोहित, प्रमोद खिरवाल, मोहित सुल्तानिया, जीवन वर्मा, मनीष गोयल एवं अन्य सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित थे। खूंटी पूजन को माता रानी की कृपा का पहला आह्वान माना जाता है। समिति सदस्यों ने माता रानी से सुख-समृद्धि, शांति और नगर की रक्षा की कामना की। इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने भी माता रानी से प्रार्थना की कि उनकी दिव्य कृपा से समाज में प्रेम और सद्भावना का वातावरण बना रहे।