FeatureJamshedpurJharkhand

संकीर्णता से ऊपर उठने की जरूरत: बिशप 

यूनाइटेड फोरम फॉर पीस एंड जस्टिस की श्रद्धांजलि सभा सम्पन्न 

----Advertisement----
Advertisement
----Advertisement----
Advertisement

जमशेदपुर। सद्भावना को समर्पित संस्था यूनाइटेड फोरम फॉर पीस एंड जस्टिस की श्रद्धांजलि सभा संत जोसेफ वेलफेयर सेंटर में रविवार को संपन्न हो गया।

इस मौके पर बिशप तेलेस्फोर बिलुंग ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन और मांझी बाबा स्वर्गीय रामदास सोरेन को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि झारखंड के इन महान लाल ने संकीर्णता से ऊपर उठकर सभी को जोड़ा और झारखंड को वर्तमान स्वरूप देने में सफल रहे। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हम भले ही विभिन्न जाति धर्म भाषा क्षेत्र से संबंधित है परंतु सृष्टि की इस सुंदर रचना को यथार्थ रूप देने के लिए वाद से ऊपर उठने की जरूरत है। समग्र सोच की जरूरत है जैसा शिबू सोरेन एवं रामदास सोरेन की थी और हमें भी उसी रास्ते पर चलने की जरूरत है।

इसमें झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एवं सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, संस्था ब्रह्माकुमारी की पायल बहन, प्रगतिशील साहित्यकार डॉ राम कविंद्र सिंह, जामा मस्जिद के महासचिव जवादुल हुसैन, रियाज शरीफ, स्वर्गीय रामदास सोरेन के बेटे सोमेश चंद्र सोरेन ने संबोधित किया। रविंद्र प्रसाद ने संविधान की प्रस्तावना पढ़ी, जिसे सभी ने दोहराया। संविधान के प्रति निष्ठा दर्शाने को प्रज्वलित दीप सभी ने हाथों में थाम रखा था। शिबू सोरेन के चारु चरण किस्कू, पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन के बेटे सोमेश चंद्र सोरेन को मानपत्र संस्था की ओर से भेंट किया गया।

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक कुणाल सारंगी, कमलजीत कौर गिल, मंथन, सुरजीत सिंह इंटक के मनजीत सिंह माल्टू, रविदास समाज के हरि बालक राम, गणेश राम, फादर विंसेंट डेविड, फादर एडवर्ड सलदनहा, गौतम बोस, ब्रह्माकुमारी अमित, बेलडीह चर्च के राजू सोलोमन, परमजीत सिंह काले, जितेन्द्र यादव एवं बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने शिबू सोरेन एवं रामदास सोरेन की तस्वीर पर माला एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इसका संचालन अधिवक्ता कुलविंदर सिंह एवं स्वागत रेयाज शरीफ तथा धन्यवाद ज्ञापन सबन बारला ने दिया।

डेमका सोय, दीपक मुर्मू, प्रदीप कुमार दास, अल्बर्ट मिंज, एल्विन, खेतरो मोहन मुंडा, आदि की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button