FeatureJamshedpurJharkhand

आजादनगर थाना प्रभारी द्वारा क्षेत्र में चलाया गया नशा मुक्ति अभियानक

----Advertisement----
Advertisement
----Advertisement----
Advertisement

जमशेदपुर। वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार साइबर क्राइम और नशा मुक्ति के विरुद्ध चेपापुल,वारिस कॉलोनी, परडीह चौक एवं बावनगोड़ा क्षेत्र में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया जिसका समापन एम ओ एकेडमी स्कूल प्रांगण में छात्र छात्राओं के बीच नशा से होने वाली बीमारियों के बारे में आजादनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार द्वारा बताया गया के जो लोग नशा नहीं करते वो स्वस्थ रहते है और उन्हें कोई भी बीमारी जल्दी नहीं होती जिस वजह से वो हमेशा चुस्त और फुर्तीले रहते है।थाना प्रभारी चंदन कुमार ने साइबर क्राइम के बारे में बताया के कोई भी व्यक्ति लालच में न पड़े जिससे अपराधी ओटीपी द्वारा लोगों का अकाउंट खाली कर देते है और ऐसे लोगों को पकड़ पाना भी बहुत मुश्किल होता है क्योंकि वो अपराधी अन्य की संख्या में होते है और अलग अलग स्थानों में रहते है।आज के इस नशा मुक्ति समापन में मुख्य रूप से एम ओ एकेडमी स्कूल के डायरेक्टर जामी उस्मानी,आजादनगर थाना शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान,हेड मास्टर शमी अहमद खान और आजादरिपोर्टर के संस्थापक मोहम्मद अंसार भी उपस्थित थे।इस तरह का कार्यक्रम आने वाले समय में स्कूल कॉलेजों एवं अन्य संस्थाओं में लोगों की जागरूकता के लिए लगाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button