FeatureJamshedpurJharkhand
किताडीह ग्वाला पट्टी में सामाजिक संस्था “मेरी मां के बराबर कोई नहीं” ने लगाया स्वास्थ्य शिविर
----Advertisement----

----Advertisement----

जमशेदपुर । किताडीह ग्वाला पट्टी शीतल काली दुर्गा हनुमान मंदिर परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन मेरी मां के बराबर कोई नहीं “सामाजिक संस्था” की ओर से की गयी। मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य कविता परमार शामिल हुई। कुल 74 मरीजों का मोतियाबिंद, रक्तचाप , मधुमेह एनीमिया जांच की गईl मेडिकल टीम से डॉ देवनाथ प्रसाद ,कैंप कोऑर्डिनेटर एसआरके कमलेश ,अंजली कुमारी ,पिंकी कुमारी एवं पूर्णिमा नेत्रालय विशेषज्ञों का योगदान रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से विनोद यादव , पवन कुमार , बीना देवी , प्रिया कुमारी , हेमा चौधरी ,बबलू कुमार राय , छोटे लाल यादव ,राकेश साहू ,देबू मुंडा ,शेखर साहू रिंकू देवी ,दीप नारायण पांडे , विकास कुमार , राजेंद्र यादव इत्यादि का योगदान था।