FeatureJamshedpurJharkhand

अटल जी भारतीय राजनीति के अजातशत्रु, सदैव दिलों में बसे रहेंगे- काले

अटल विचार वाहिनी' ने अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

----Advertisement----
Advertisement
----Advertisement----
Advertisement

जमशेदपुर : भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री, स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर आज ‘अटल विचार वाहिनी’ द्वारा साकची स्थित कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उनके व्यक्तित्व, विचारों एवं राष्ट्र निर्माण में दिए गए योगदानों पर चर्चा की गई।

कार्यक्रम में राकेश्वर पांडे, बृजभूषण सिंह, सुधांशु ओझा, दशरथ चौबे, वरुण कुमार, सांवरलाल शर्मा, हरेंद्र सिंह, हरेंद्र पांडेय, राम सिंह मुंडा, विनोद जी, राजपति देवी, अनिल सिन्हा, उपेंद्र चतरथ, श्री राम प्रसाद, मनमोद दास, वी के शर्मा, राधेश्याम जी, गिरी जी, इंद्रजीत सिंह, महेंद्र सिंह, दलबीर सिंह गोल्डी, संजय सिंह, धनंजय कुमार उपाध्याय, राम केवल मिश्रा, दिनेश मंडल, संजय सिंह, किशन महाराज, राम कुमार सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, कैलाश झा, भारद्वाज तिवारी सहित अन्य वरिष्ठजनों को मोमेंटो एवं शाल भेंटकर सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने जीवन में अटल जी के विचारों और आदर्शों को आत्मसात किया है।

मौके पर संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि अटल जी भारतीय राजनीति की सबसे स्वच्छ, दूरदर्शी और प्रेरणादायी शख्सियत थे। उनका जीवन और विचार आज भी हम सबके लिए मार्गदर्शक हैं। उनके आदर्शों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उनका जीवन, उनकी दूरदृष्टि और राष्ट्रभक्ति हमारे लिए प्रेरणास्रोत है। उनकी स्मृतियाँ हम सभी को सदैव देश और समाज के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहने की प्रेरणा देती रहेंगी।

इंटक नेता राकेश्वर पांडे ने कहा अटल जी का व्यक्तित्व राजनीति से ऊपर उठकर था। उन्होंने लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूती दी और जन-जन के नेता बनकर देश की सेवा की।

भाजपा नेता शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा अटल बिहारी वाजपेयी जी के नेतृत्व में देश ने नई ऊँचाइयाँ प्राप्त कीं। उनकी राजनीति सेवा और समर्पण का आदर्श उदाहरण है।

भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा अटल जी के भाषण, उनके निर्णय और उनकी दूरदृष्टि हम सभी के लिए प्रेरणा हैं। वे सच्चे राष्ट्रनायक थे।

वरिष्ठ पत्रकार बृजभूषण सिंह ने कहा पत्रकारिता से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक अटल जी का सफर संघर्ष और आदर्शों से भरा रहा। वे भारतीय राजनीति के ‘अटल’ स्तंभ थे। वाहिनी के महासचिव जुगुन पाण्डेय ने धन्यवाद ज्ञापित किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button