FeatureJamshedpurJharkhand
धड़ल्ले से चल रहा काले हीरे का अवैध कारोबार, माफिया बेखौफ
----Advertisement----

----Advertisement----

बेरमो: आसिफ अंसारी।
बोकारो जिला बेरमो अनुमंडल अंतर्गत तेनुघाट ओपी थाना क्षेत्र झिरकी – तेनुघाट मुख्य रास्ते ( ढोंगीगढ़ा ) तालाब के पास अवैध कोयला का अंबार पड़ा हुआ है लेकिन अभी तक बोकारो जिला प्रशासन मोन क्यों है। माफियाओं का इतना मन बड़ा हुआ है की अवैध कोयला रखे स्टॉक पर पहुंचने किसी को नहीं दिया जाता है। बताते चले कि यहां पर कथारा कोलियरी से साइकिल और मोटरसाइकिल से लाकर कोयला जमा किए जाते हैं उसके बाद रात के अंधेरों मे लाइन ट्रक के माध्यम से बिहार और बंगाल के मंडियों में भेजा जाता है। देखा जाए की बोकारो जिला प्रशासन कब तक कारवाई करती है ?