FeatureGovermentJamshedpurJharkhand

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई कारा सुरक्षा से संबंधित बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक व अन्य संबधित पदाधिकारी हुए शामिल

कारा परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी, सुरक्षाकर्मियों की तैनाती आदि की समीक्षा कर दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

----Advertisement----
Advertisement
----Advertisement----
Advertisement

JAMSHEDPUR;समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में जिले के कारा परिसरों की समग्र सुरक्षा व्यवस्था एवं व्यवस्थागत आवश्यकताओं की समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय, एडीएम लॉ एंड ऑर्डरभगीरथ प्रसाद, एसडीएम घाटशिला सुनील चंद्र, एसडीएम धालभूम चन्द्रजीत सिंह, एसडीपीओ घाटशिला अजीत कुजूर, डीएसपी मुख्यालय भोला प्रसाद, जेल उपाधीक्षक समेत अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में घाघीडीह केंद्रीय कारा, साकची कारा और घाटशिला उपकारा में वर्तमान सुरक्षा स्थिति, बुनियादी सुविधाएं, संसाधनों की उपलब्धता एवं संचालन से जुड़े विभिन्न पहलुओं की विस्तृत समीक्षा की गई। जेल परिसरों के भीतर मौजूद कैदियों के सेल, अस्पताल, वॉच टावर, पेयजल आपूर्ति व्यवस्था, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था आदि की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या चूक की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए।

उपायुक्त ने कहा कि जेलों की सुरक्षा संवेदनशील विषय है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं हो। सुरक्षा ऑडिट के तहत कारा, उपकारा, बाल सुधार गृह, अस्पतालों के कैदी वार्ड और कोर्ट हाजत जैसे सभी संबंधित स्थलों का औचक निरीक्षण एवं नियमित रेड किया जाय। साथ ही इन सभी स्थलों पर सुरक्षा मानकों की समय-समय पर जांच व अनुपालन हो।

बैठक में एमजीएम अस्पताल में एक कैदी वार्ड हेतु यथाशीघ्र स्थल चिन्हित करने, तथा जमशेदपुर रेलवे स्टेशन में कोर्ट हाजत के लिए पहल करने का निदेश दिया। सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने, वॉच टावरों पर पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती, पुलिस पेट्रोलिंग में वृद्धि, और जेल परिसर में समुचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग को अपनी जिम्मेदारी स्पष्ट रूप से समझते हुए समन्वय के साथ कार्य करना होगा, जिससे कारा प्रबंधन अधिक पारदर्शी, सुरक्षित और अनुशासित बन सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button