FeatureJamshedpurJharkhand

विनय आई ए एस छात्रों के लिये वरदान :  पूर्णिमा साहु

----Advertisement----
Advertisement
----Advertisement----
Advertisement

जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा- विनय आईएएस अकैडमी शहर के लिए गौरव – स्टूडेंट को संबोधित करते हुए जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि 25 वर्ष पहले एक छोटी सी शुरुआत हुई थी. एकेडमी आज राष्ट्र की पहचान बन चुका है. उन्होंने कहा कि इसी वर्ष सिविल सेवा में बच्चों का चयन हुआ है और उसके साथ जेपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में 100 से अधिक बच्चों का सिलेक्शन हुआ है .जिसमें शहर की topper 13वीं रैंक जिन्होंने हासिल किया ,खुशी पांडे भी शामिल हुई.अकादमी में पढ़ रहे हैं गरीब बच्चों के लिए विशेष सहायता उनके द्वारा दिया जाएगा. उन्होंने भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिया. 13th रैंक लाने वाली खुशी पांडे कार्यक्रम में शामिल हुई उन्होंने कहा कि उनके लिए बहुत ही गौरव कक्ष है क्योंकि वह आज संस्थान में विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए हैं .कुछ दिन पहले ही वह एक स्टूडेंट के रूप में थी. और अब वह विशिष्ट अतिथि बनी उन्होंने सभी स्टूडेंट से कहा कि वह अपने जीवन में मेहनत करते रहे सफलता मिलेगी प्रभात खबर के संदीप सावर्ण ने कहा कि जब तक आप परीक्षा पास नहीं करते हैं तब तक आपको समाज से और कई मित्र मंडली में दिक्कत हो सकती है लेकिन शीघ्र ही आपको इसका लाभ मिलेगा.

परीक्षा पास करते हैं आपको बधाई देने वाले की एक लंबी कतार लगेगी. वरिष्ठ पत्रकार जयप्रकाश राय ने कहा की विनय आईएएस अकैडमी से मैं पिछले कई वर्षों से जुड़ा हूं और उनकी उपलब्धि ही खासियत है. इसके साथ-साथ दीपक पूर्ति ने कहा कि आपके अंदर एक जुनून होना चाहिए उसे जुनून से आप सब कुछ हासिल कर सकते हैं. इस दौरान अलग-अलग बच के प्रतिभाशाली बच्चों ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया. एकेडमिक के विनय सिंह ने कहा कि वह जल्द ही इसकी शाखाएं ग्रामीण क्षेत्र में खोलेंगे और बच्चों का सुनहरा भविष्य बनाएंगे उन्होंने ऑनलाइन क्लासेज के लिए भी कहा कि बच्चे निशुल्क उसकी तैयारी विनय आईएएस अकादमी के व्हाट्सएप चैनल से जुड़कर कर सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button