FeatureJamshedpurJharkhand

एलुमनी एसोसिएशन एनआईटी के रक्तदान शिविर में 340 यूनिट रक्त संग्रह 

----Advertisement----
Advertisement
----Advertisement----
Advertisement

जमशेदपुर। एलुमनी एसोसिएशन एन आई टी जमशेदपुर द्वारा ३० अगस्त २०२५, को टी एस जी हॉल में ९.३० बजे से पहली बार ऐतिहासिक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। यह आयोजन एलुमनी एसोसिएशन एन आई टी जमशेदपुर के होम चैप्टर द्वारा आयोजित किया गया हैं। इसका उद्घाटन एन आई टी जमशेदपुर के डायरेक्टर डॉक्टर / प्रोफेसर गौतम सूत्रधार द्वारा ३० अगस्त को ९.३० बजे किया, जो इस आयोजन के मुख्य अतिथि भी थे।इस आयोजन में सम्मिलित होने के लिए खासकर हैदराबाद से मेजर जनरल एन बी पटेल भी आ हुए थे जो सभी ब्लड डोनर को प्रोत्साहित कर उनका हौसला बढ़ाएं। प्रेस बंधुओं को सम्मानित किए गया।इस ब्लड डोनेशन में ४०० ब्लड डोनर सम्मिलित हुए।इस ऐतिहासिक ब्लड डोनेशन के आयोजन के पीछे एलुमनी एसोसिएशन एन आई टी जमशेदपुर के अध्यक्ष श्री जितेंद्र कुमार, ग्लोबल गवर्निंग बॉडी के सभी पदाधिकारियों, होम चैप्टर के अध्यक्ष श्री अनिल शुक्ला, महासचिव श्री संदीप मिश्रा और उनके होम चैप्टर के सभी पदाधिकारियों , डीन एन एस एस, छात्रों का विशेष सहयोग हैं। एलुमनी एसोसिएशन , एन आई टी जमशेदपुर और इसके होम चैप्टर जमशेदपुर ,अपने डायरेक्टर प्रोफेसर गौतम सूत्रधार और डीन प्रोफेसर के बी यादव और उनके सभी पदाधिकारियों को इस आयोजन को सफल बनाने में उनके सहयोग के लिए बहुत बहुत धन्यवाद देते हैं।सभी इक्क्षुक बल्ड डोनर्स ३४० यूनिट्स ब्लड देकर इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाया। अपने से अनुरोध हैं कि समय पर आकर अपना बल्ड डोनेट करे। सभी बल्ड डोनर्स को एक टी शर्ट और बल्ड डोनेशन सर्टिफिकेट दे कर, सम्मानित किया गया। आप से अनुरोध हैं कि अपने न्यूज पेपर में इसे प्रकाशित कर पुण्य का भागीदार बने। कर्नल आर पी सिंह सचिव- एलुमनी वेल्फेयरग्लोबल गवर्निंग बॉडी , नीटजा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button