चाईबासा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार उग्रवादी हथियार समेत गिरफ्तार


चाईबासा । पश्चिमी सिंहभूम पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कुख्यात अपराधी बिरसा पान समेत चार युवकों को हथियार और आपत्तिजनक सामान के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि बिरसा पान अपने गिरोह के साथ गोइलकेरा क्षेत्र में लेवी वसूली एवं बड़ी घटना की साजिश रचने जा रहा है। इसके बाद बंदगाँव एवं टेबो थाना पुलिस और सशस्त्र बल की संयुक्त छापामारी टीम का गठन किया गया। कार्रवाई के दौरान 27 अगस्त की रात करीब 11:40 बजे बंदगाँव बाजार के पास दो बाइक पर सवार चार युवकों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर सभी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन छापामारी दल ने घेराबंदी कर चारों को दबोच लिया। तलाशी में उनके पास से एक देशी ऑटोमैटिक पिस्टल, एक देशी कट्टा, जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल तथा PLFI का पर्चा बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बिरसा पान (22), अनिल बरजो (19), सुखराम मुण्डु (20) और गोपाल भेंगराज (22) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि ये चारों पूर्व में भी गोइलकेरा क्षेत्र में मारपीट और लेवी वसूली की घटनाओं में शामिल रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ बंदगाँव थाना में कांड संख्या 19/25 दर्ज कर आर्म्स एक्ट व CLA एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।छापामारी दल का नेतृत्व बंदगाँव थाना प्रभारी पु०अ०नि० दुर्गा शंकर मंडल, टेबो थाना प्रभारी पु०अ०नि० बिक्रांत मुण्डा, पु०अ०नि० नारायण तुबिद और स०अ०नि० तनुज कुमार घोडाई ने किया।