राजनगर के कुनाबेड़ा से पेट्रोल चोरी करके भाग रहे तीन लड़कों को ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस को सौंपा



राजनगर: सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत राजनगर थाना क्षेत्र के कुनाबेड़ा महतो दुकान से डब्बा में रखे पेट्रोल ले भाग रहे चार चोरो में से तीन चरो को ग्रामीणों ने खदेड़ कर गेंगेरुली से पकड़ा.मिली जानकारी के अनुसार एक स्कूटी पर सवार चार लड़के महतो दुकान से पेट्रोल भरा रहे थे तभी जैसे ही दुकानदार अपने दुकान में प्रवेश करते ही चोरो ने मौका का फायदा उठाकर पेट्रोल डब्बा सहित ले भाग रहे थे.तभी दुकानदार ने अपने नजदीकी गांव गेंगेरुली और कुनाबेड़ा के परिचित को फोन के माध्यम से सूचना दिए और चारो तरफ से घेराबंदी कर चोरो का खदेड़ कर पकड़ा गया जिसमें एक चोर भागने में सफल रहा.वही ग्रामीणों के सूचना पर राजनगर थाना के पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और चोरों का अपने साथ ले गई और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.पकड़ाए तीनो चोरो में अपने नाम रोशन बारला,सोमाय झोपड़ी,उम्र-24,
लखन टुडू,बेड़ाढ़िपा उम्र-20,सुमित सोरेन,बेड़ाढ़िपा उम्र-19 बताया ये सभी बागबेड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले है.