FeatureJamshedpurJharkhand

गालव की संगीत संध्या का दर्शकों ने उठाया आनंद 

----Advertisement----
Advertisement
----Advertisement----
Advertisement

ग्वालियर की प्रतिष्ठित गायन समूह गालव की संगीत संध्या बाल भवन शहर के सभागार में सम्पन्न हुई, जिसमें शहर की प्रदेश स्तर पर कार्य कर रही समाजसेवी संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया।

गालव म्यूजिकल ग्रुप की एक शाम सुरमई शाम संपन्न और संस्थाओ को अच्छे काम के लिए सम्मान भी किया गया। हर माह की तरह इस बार भी गालव म्यूजिकल की शाम आम पब्लिक के बीच बालभवन मे रखी गई जहा जनता की डीमाइंड को भी पूरा किया गया।

इस अवसर पर एन्कर आशी प्रतिभा दुबे वर्षा श्रीवास्तव ने स्टेज पर्फोर्मेंस पर सभी सिंगर को आमंत्रित किया, जिसमे गालव सिंगर डाक्टर वर्षा श्रीवास्तव और डाक्टर सुनील श्रीवास्तव ने साथिया तुने क्या, दीपा भदोरिया ने अक्सर इस दुनिया में डाक्टर पंकज गोयल ने नीले अम्बर पर, दिलीप कटारिया ने सोचेंगे तुम्हें प्यार करे कि नहीं, डाक्टर रवि अम्बे ने किसका रास्ता देखें। अनिल सेंगर ने बदन पे सितारे लपेटे हुए, ज्योति दुबे ने सोलह बरस की बाली उमर, निरूपमा मालपानी ने ये मेरा दिल यार का दीवाना, रीना गांधी ने अंखियों के झरोखे से,आनंद श्रीवास्तव ने दिल है कि मानता नहीं अरूण कुमार ने सातो जन्म में तुझे ,अलीशा ने मेरा बाबू छैल छबीला,आरिफ ने कभी यादों में आए से हिन्दी फिल्मों के शानदार नगमों की बरसात की जिसमें ग्वालियर शहर से सभी सपरिवार श्रोताओं को आनंद और संगीत से झूम गये।

एडमिन राजेन्द्र परिहार ने मुख्य अतिथि भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी ने ग्वालियर शहर मे अच्छे काम करने बालो को सम्मान भी किया, जिसमे सुरेश घोडके अनुराधा घोडके राहुल राजावत सोनल शर्मा हेमलता बघेल विकास मिश्रा हर्षिका अंकित दुबे को फूल माला और शील्ड दे कर सम्मानित किया गया। और सभी सिंगर और शहर के गणमान्य नागरिक और श्रोताओं को आभार जताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button