


तिलक कुमार वर्मा/चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत संचालित सरकारी प्लस टू उच्च विद्यालयों में कक्षा 11 और 12 के विद्यार्थियों की पढ़ाई में सहयोग के लिए घंटीवार अतिरिक्त कक्षा/ट्यूशन हेतु 110 घंटी आधारित डीएमएफटी अनुशिक्षक की बहाली की प्रक्रिया चाईबासा के टाटा कॉलेज परिसर स्थित बहुउद्देशीय सभागार में चल रही है। शनिवार को इस परीक्षा कार्य का निरीक्षण जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त चंदन कुमार ने किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने परीक्षा आयोजन से जुड़ी संधारित व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और उपस्थित अभ्यर्थियों को परीक्षा संचालन संबंधी नियमों से अवगत कराया। उन्होंने सभी परीक्षार्थियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने ओएमआर शीट पर मांगी गई जानकारी को सही और स्पष्ट रूप से अंकित करें तथा उपस्थिति शीट में अपना हस्ताक्षर अवश्य सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी अभ्यर्थियों का सहयोग आवश्यक है।