अब 33 टैंगो मोबाइल जवान हाई स्पीड बाइक से करेंगे शहर की सुरक्षा



जमशेदपुर । महानगरों के तर्ज पर जमशेदपुर पुलिस गुरुवार से हाईटेक हो गईं है। जिला के एसएसपी पीयूष पांडे ने 33 टैंगो मोबाईल जवानों के बिच हाई स्पीड बाइक का वितरण किया है। मौक़े पर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, सीसीआर डीएसपी मनोज ठाकुर सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहें। वंही एसएसपी ने सभी टैंगो जवानों को बाइक का इस्तेमाल कैसे करना है उसे ब्रिफ कर समझाया। बाइक मे सभी प्रकार के हाईटेक सिस्टम लगा हुआ है। साथ ही सभी बाइक मे जीपीएस सिस्टम भी लगा है, ताकि बाइक जंहा भी रहें उसकी सूचना जिला मुख्यालय को हो सके। एसएसपी पीयूष पांडे ने बताया कि बड़ी गाड़ियों से गली मे या फिर भीड़ भाड़ वाले इलाकों मे पुलिस को पहुँचने मे दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा था, मगर अब हाई स्पीड बाइक से पुलिस भीड़ भाड़ हो या फिर गलियों मे पुलिस को पहुँचने मे कम समय लगेगा, जिससे कोई भी घटना मे पुलिस समय पर मौक़े पर पहुंच कर त्वरित करवाई कर सकेगी। इसके साथ ही भागते हुए अपराधियों पर लगाम लगाने मे हाई स्पीड बाइक कारगर साबित होगी। वंही एसएसपी ने हाई स्पीड बाइक मुहैया करवाने को लेकर पुलिस मुख्यालय को धन्यवाद भी दिया है।